राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर SMS हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल, सुनिए कैसी-कैसी परेशानी से जूझ रहे लोग

जयपुर SMS हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो लोग अपनी पीड़ा और परेशानी बयां कर रहे है. बता दें कि इन कोरोना संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में 50 से 60 मरीजों को एक साथ भर्ती किया गया है.

isolation ward, Jaipur SMS Hospital
आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 22, 2020, 4:52 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह में कोरोना संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है. जिसमें एयरपोर्ट से आए यात्री भी शामिल है. ऐसे में एसएमएस हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि आइसोलेट किए गए लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की गई है.

पढ़ें:जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शास्त्री नगर हुआ सील, घर-घर सर्वे शुरू

दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. जहां बताया गया है कि एक आइसोलेशन वार्ड में 50 से 60 मरीजों को एक साथ भर्ती किया गया है. आइसोलेट किए गए लोगों के लिए सरकार और चिकित्सा विभाग ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है.

आइसोलेशन वार्ड का वीडियो वायरल

ऐसे में वीडियो के दौरान लोग कह रहे हैं कि वे फिलहाल तो बीमार नहीं है, लेकिन ऐसे हालात में रहेंगे तो जरूर बीमार पड़ जाएंगे. वीडियो में लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि आइसोलेट किए जाने के बाद भी उन्हें अभी तक उपचार नहीं दिया जा रहा और ना ही कोई चिकित्सा उनकी देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड में पहुंचा है.

पढ़ें:भारत में कोरोना : गुजरात में पहली मौत के साथ मृतकों की संख्या सात हुई, कुल रोगी 341

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते अबतक पूरे देश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 341 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 7 तक पहुंच गई है. वहीं राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 हो गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 मार्च तक राजस्थान में लोकडाउन के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details