जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को परिवहन विभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली. इस दौरान मीटिंग का मुख्य एजेंडा विभाग को दिए गए टारगेट को पूरा करना बताया गया है. बैठक में मंत्री खाचरियावास ने प्रदेशभर के सभी अधिकारियों से भी रेवेन्यू को लेकर चर्चा की. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और परिवहन आयुक्त राजेश यादव सहित परिवहन विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक 'रेवन्यू के लिए हमारा मकसद किसी का गला काटना नहीं'
वहीं बैठक के बाद परिवहन मंत्री खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा यह मानना है कि परिवहन विभाग के सभी अधिकारी विभाग में पारदर्शी तरीके से काम करें, साथ ही उन्होंने कहा कि रेवन्यू के लिए हमारा मकसद किसी का गला काटना नहीं है, मंत्री ने कहा कि आप सब जानते हैं जितनी समझ होनी चाहिए, उतनी विभाग में नहीं है.
पढ़ें- लोकतंत्र में जनता की आवाज सबसे बड़ी, हम सब नौकर हैं : खाचरियावास
'हमारी सरकार जन कल्याण सरकार'
साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग में कोई गड़बड़ ना हो और करप्शन को खत्म किया जा सकें, उसके लिए सरकार काम कर रही है और रेवेन्यू के लिए किसी को परेशान करना हमारी सरकार का मकसद भी नहीं है. मंत्री खाचरियावास ने बताया कि हमारी सरकार जन कल्याण सरकार है, हमारा मकसद सिर्फ रेवेन्यू कलेक्शन नहीं है. मंत्री ने कहा कि सरकार कभी नफा और नुकसान से नहीं चलती. सरकार हमेशा जनकल्याणकारी कार्यों से चलती है.
पढ़ें-उदयपुरः सुगम यातायात के लिए महापौर का प्लान, एलिवेटेड रोड, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर का होगा निर्माण
बस मालिक और ट्रांसपोर्टर्स के साथ मीटिंग करने के निर्देश
साथ ही मीटिंग की जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग के सभी अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग ली गई. इस दौरान सभी को निर्देश दिए हैं कि वह सभी बस मालिक और ट्रांसपोर्टर्स के साथ एक मीटिंग करें. जिसके अंतर्गत उनसे टैक्स जमा कराने के लिए कहे, साथ ही उनसे ओवरलोडिंग वाहन चलाने के लिए मना करें. अगर वह चलाते हैं तो उनसे मीटिंग में बताएं कि उनके ऊपर ओवर लोडिंग वाहन चलाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने सबसे बड़ी चुनौती रोड एक्सीडेंट को रोकना भी बताया.