राजस्थान

rajasthan

स्पिरिचुअल कंपोजिशन 'तराना-ए-गांधी' का वीडियो एलबम लॉन्च

By

Published : Apr 9, 2021, 6:59 AM IST

देसी हो या विदेशी संगीत या फिर हो नाटक, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार संजय खान सरीखे कलाकार ने हर फील्ड में अपनी धाक जमाई है. कभी वे डॉन जॉन्स के रूप में फ्रेंच ओपेरा कैरेमन की प्रमुख भूमिका निभाते हैं, तो कभी रॉक म्यूजिक की मिठास को अपने सुरीले कंठो में पिरोते हैं. साथ ही उन्हें खड़ताल का भी जादूगर कहा जाता है, जिसके चलते उन्हें फ्रांसीसी और इतालवी आवाम के बीच एक वर्सेटाइल कलाकार होने का सौभाग्य प्राप्त है.

video album of spiritual composition
वीडियो एलबम लॉन्च

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय ख्याति कलाकार संजय खान जयपुर के मशहूर संगीत के घरानेदार परिवार से हैं और शोज के चलते ज्यादातर समय पेरिस में ही बिताते हैं. फिलहाल संजय खान अपने होमटाउन आए हुए है जहां वे अपनी स्पिरिचुअल कंपोजिशन 'तराना-ए-गांधी' का प्रमोशन कर रहे हैं.

वीडियो एलबम लॉन्च

संजय खान वैसे तो शास्त्रीय, सूफी और राजस्थानी संगीत में महारत हासिल रखते हैं, मगर नए कंपोजिशन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए 'तराना-ए-गांधी' को लेकर चर्चा में है. जिसे उन्होंने फ्रांस के प्यानो प्लेयर अरनोद रग्गी के साथ मिलकर किया है.

पढ़ें :अजमेर : लीडी गांव के ग्रामीणों ने सरकारी बालिका स्कूल की प्राचार्या पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिये क्या कहा

वहीं, जयपुर के होटल में गुरुवार को 'तराना-ए-गांधी' का वीडियो एलबम लॉन्च करते हुए कलाकार संचय खान ने बताया कि महात्मा गांधी की स्पिरिचुअल कंपोजिशन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' अपने आप में लोकप्रिय रचना है. जिसे अमूमन ज्यादातर कलाकारों ने गाया-बजाया है, लेकिन उन्होंने इसके जरिए पूरब-पश्चिम के मिलन को साकार किया है.

उन्होंने कहा कि वैष्णव वह है जो सबको एक नजर से देखता हो और इंसान-इंसान में फर्क नहीं करता हो. इसलिए इसमें गांधी के जीवन-दर्शन को देखा और समझा जा सकता है. इस कंपोजिशन का मर्म इंसान को इंसान से जोड़ता है. वहीं, इस वीडियो एलबम का फिल्मांकन पेरिस की कई खूबसूरत लोकेशंस पर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details