जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के नए कुलपति का पदभार संभालने के बाद प्रोफेसर राजीव जैन यूनिवर्सिटी के दौरे पर लगातार बने हुए हैं. कुलपति राजीव जैन ने गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी का दौरा कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. आरयू की लाइब्रेरी करीब 6 महीने से बंद पड़ी है, ऐसे में लाइब्रेरी के वह कमरे जिसमें कबाड़ भरा हुआ है और किसी काम में नहीं आ रहा है, उनके सफाई के निर्देश कुलपति ने स्टाफ को दिए.
वहीं, कुलपति ने राजस्थान यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की शान माने जाने वाली इंडेक्स इंडिया के रूम का भी दौरा किया. लंबे समय से बंद पड़ी इंडेक्स इंडिया को फिर से शुरू करने की कवायद चल रही है. ऐसे में कुलपति ने लाइब्रेरी के स्टाफ को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. राजीव जैन ने बताया कि पदभार संभालने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उनको समझना जरूरी है. आज लाइब्रेरी का दौरा किया जा रहा है और आने वाले समय में इस लाइब्रेरी की कायापलट भी की जाएगी.