जयपुर.राजधानी में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की वारदातों के बाद आखिरकार जयपुर पुलिस को सफलता मिली है. जिसके चलते वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 3 शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनके कब्जे से एक दर्जन के करीब चोरी के वाहन जब्त किए गए.
दरअसल, वैशाली नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 8 चौपहिया और 3 दो पहिया वाहन बरामद किए गए. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी विनोद लांबा, मनीष सोलंकी और विक्की उर्फ इमरान हैं. जिसमें मास्टरमाइंड आरोपी विनोद लाम्बा के खिलाफ पूर्व में चोरी व लूट के करीब 60 अपराधिक मामले दर्ज हैं.
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश एसएचओ वैशाली नगर संजय गोदारा ने बताया कि इलाके में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थीं. जिसके बाद डीसीपी विकास शर्मा के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में निगरानी रखते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी विनोद लांबा को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के आधार पर आरोपी मनीष सोलंकी और विक्की उर्फ इमरान को भी दबोच लिया गया. आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में योजना बना रहे थे. आरोपियों से चार हुंडई वर्ना कार, स्कूटी और पूर्व में चोरी हुई कार भी बरामद की गई है. इसके अलावा आरोपियों से चोरी करने के सामान भी जब्त किए गए.
बता दें, मास्टरमाइंड आरोपी विनोद लाम्बा 50 दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. ऐसे में जेल से छूटते ही आरोपी फिर उसी नक्शेकदम पर चलने लगा और फिर चोरी की वारदातें करने लगा था. फिलहाल, वैशाली नगर पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद और कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है.