जयपुर.राजधानी जयपुर में एक बार फिर से वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. बढ़ती वाहन चोरी ना सिर्फ आमजन के लिए सिरदर्द बनी है, बल्कि जयपुर पुलिस के लिए भी बड़ा चैलेंज बनी हुई है. जयपुर में वैशाली नगर, करणी विहार, चित्रकूट, हरमाड़ा, बस्सी, कानोता, प्रतापनगर, खोनागोरियां, मानसरोवर, मुहाना समेत अन्य स्थानों से सबसे ज्यादा वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. रोजाना जयपुर शहर में अनुमानित 30 से अधिक वाहन चोरी हो रहे हैं. बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं.
राजधानी जयपुर में एक बार फिर से वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है... पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाकर चोरों की धरपकड़ के लिए सभी थाना अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है. पुलिस की गश्त होने के बावजूद भी चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट जिले में एक दिन में ही करीब 15 वाहन चोरी की वारदातें भी सामने आई है. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि तमाम थाना पुलिस और स्पेशल टीम को वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें:जयपुर: ऑपरेशन क्लीन स्वीप से पुलिस ने कसा शिकंजा, मादक पदार्थ बेचने वाले 574 तस्कर व पेडलर गिरफ्तार
शहर में चोरी की वारदातें बढ़ रही है. जल्द जयपुर पुलिस वाहन चोर गिरोह का खुलासा करेगी. उन्होंने बताया कि जयपुर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को लेकर जयपुर वेस्ट पुलिस को सफलता मिली है. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. बीती 20 दिसंबर को अज्ञात वाहन चोर एक मोटरसाइकिल चुरा ले गए थे. पुलिस ने मामले में खुलासा करने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले और वाहन चोरी की वारदात में लिप्त लोगों से मिलान किया. जिसके बाद पुलिस ने करौली निवासी भूपेंद्र मीणा और दयानंद स्वामी को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:दो से ज्यादा बार रिहा होने वाले तस्करों को पुलिस ने किया चिन्हित, कोर्ट में पेश कर जमानत नहीं देने की लगाएगी गुहार
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपियों ने करीब एक दर्जन वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने इन वाहन चोरों से 8 मोटरसाइकिल बरामद की है. जांच में यह भी सामने आया है कि वाहन चोर बस के जरिए जयपुर आते हैं और सुनसान इलाके में खड़े वाहनों को चोरी कर ले जाते हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि पूछताछ में कई और खुलासे सामने आ सकते हैं.