राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एनएच 48 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर , 1 घायल - one injured in road accident

जयपुर के शाहपुरा के एनएच 48 पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. जिसके बाद घायल को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत होने पर जयपुर रेफर कर दिया.

एनएच 48, शाहपुरा थाना, jaipur accident, jaipur news

By

Published : Nov 17, 2019, 10:30 PM IST

जयपुर. जिले के शाहपुरा थाना इलाके से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.

वाहन के टक्कर से युवक घायल

जानकारी के अनुसार शाहपुरा के गायत्री नगर में रहने वाला मुकेश कुमार पुत्र बनवारी लाल शर्मा लोटस डेयरी में काम करता है. मुकेश कुमार बाइक लेकर शाहपुरा से मनोहरपुर की ओर जा रहा था. शाहपुरा के निठारा मोड़ के पास बनी पुलिया पर पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मुकेश कुमार घायल हो गया. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. इस दौरान यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने शाहपुरा पुलिस और एम्बुलेंस को सड़क हादसे की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: दोबारा आंदोलन की राह पर एंबुलेंस कर्मचारी, 2 माह से नहीं मिला है वेतन

सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से घायल को शाहपुरा के लाल बहादुर राजकीय मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जयपुर रेफर कर दिया . इधर, सड़क हादसे की सूचना पर शाहपुरा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद सैन मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details