जयपुर. जिले के शाहपुरा थाना इलाके से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार शाहपुरा के गायत्री नगर में रहने वाला मुकेश कुमार पुत्र बनवारी लाल शर्मा लोटस डेयरी में काम करता है. मुकेश कुमार बाइक लेकर शाहपुरा से मनोहरपुर की ओर जा रहा था. शाहपुरा के निठारा मोड़ के पास बनी पुलिया पर पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मुकेश कुमार घायल हो गया. वहीं टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. इस दौरान यहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने शाहपुरा पुलिस और एम्बुलेंस को सड़क हादसे की जानकारी दी.