जयपुर.आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है. युवाओं की इस मांग का समर्थन भाजपा के कई नेता कर रहे हैं. सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तो बकायदा अभ्यर्थियों के धरने पर पहुंच कर अपना समर्थन दे चुके हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए युवाओं इस मांग को वाजिब करार (Vasundhara Raje tweets for RAS Main exam postpone) दिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार सिलेबस में बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को पढ़ाई में कुछ और समय मिलना आवश्यक है. इसीलिए युवा लगातार अपनी मांग को बुलंद कर रहे हैं. वसुंधरा राजे ने कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार को आरएएस परीक्षा की तिथि पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था और आज फिर वही बात दोहरा रही हूं कि सरकार बच्चों के भविष्य से जुड़े मामले पर फिर विचार कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए.