राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वसुंधरा राजे और पूनिया ने दी राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं, दोनों ने की प्रदेश की निरंतर उन्नति की कामना - Poonia gave her best wishes on Rajasthan Day

राजस्थान आज 72 साल का हो गया है. राजस्थान के स्थापना दिवस पर वसुंधरा राजे और पूनिया ने राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी है. राजे ने ट्वीट कर लिखा कि मैं राजस्थान की निरंतर उन्नति की कामना करती हूं.

राजस्थान स्थापना दिवस, Jaipur News
पूनिया ने दी राजस्थान दिवस पर दी शुभकामनाएं

By

Published : Mar 30, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Mar 30, 2021, 11:19 AM IST

जयपुर. आज राजस्थान का स्थापना दिवस है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी है. दोनों ही नेताओं ने राजस्थान की भूमि को शौर्य और सांस्कृतिक विरासत की धरती बताते हुए प्रदेश के निरंतर उन्नति की कामना की.

पूनिया ने दी राजस्थान दिवस पर दी शुभकामनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा की 'शौर्य की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं. हमारी अनूठी सांस्कृतिक विरासत पारंपरिक पर्व स्थापत्य कला का अद्भुत संगम देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में अपना आदित्य स्थान रखता है. मैं राजस्थान की निरंतर उन्नति की कामना करती हूं. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर प्रदेश वासियों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें.राज्यपाल ने दी राजस्थान दिवस पर शुभकामनाएं, कहा-आन-बान और शान की गौरव गाथाओं को सहजे हुए है प्रदेश

पूनिया ने अपने बयान में कहा कि राजस्थान के बारे में कहा जाता है कि जहां जीवन ही उत्सव है, ऐसा रंग रंगीला राजस्थान शक्ति और भक्ति की धरती जहां शौर्य की कहानियां और मेहनतकश किसानों के परिश्रम की कथाएं सुनाई जाती है. पूनिया ने कहा कि भारत विश्व का सबसे सुंदर देश और उसकी खूबसूरत धरती राजस्थान है.

राजे ने ट्वीट कर दी बधाई

यह भी पढ़ें.'राजस्थान दिवस री खूब सारी बधाई'... केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दी राजस्थानी में शुभकामनाएं

उन्होंने कहा आजादी के पहले रियासतों के एकीकरण से राजपूताना और राजपूताना के बाद का राजस्थान बना, जहां की अनूठी परंपरा है. फिर चाहे बिकाणा, ढूंढाड़, ब्रज, बागड़, शेखावटी, हाडोती, मेवाड़ आदि चारों तरफ संस्कृति के रंग बिखरे हुए हैं. पूनिया ने कहा कि मैं ये कह सकता हूं कि हमारा राजस्थान हर दृष्टि से परिपूर्ण है और भारत की आर्थिक और सांस्कृतिक तरक्की में बराबर का योगदान दे रहा है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details