जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामने आ रहे दुष्कर्म की घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं. कोरोना संक्रमण के बीच ये शर्मसार करने वाली घटना है और सभ्य समाज को चुनौती देती है. राजे ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की जरूरत है और जिन्होंने ऐसे जघन्य कृत्य किए हैं, उन्हें तत्काल सजा मिलना चाहिए.
वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस राज में अराजकता का माहौल है. वहीं प्रदेश में कहीं पर भी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. पूनिया ने कहा कि हाल ही में बांसवाड़ा में नाबालिक बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या, सिरोही में बच्ची का अपहरण कर गैंगरेप कर हत्या और भरतपुर में बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात हुई. पिछले दिनों धौलपुर से बसेड़ी थाना क्षेत्र में इस तरह की हैवानियत देखने को मिली. इसके अलावा तिजारा, अजमेर, बारां, सीकर और आमेर सहित क्षेत्रों में भी इस प्रकार की वारदात सामने आई हैं.