जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े ही तेजी से पूरे देश में फैल रहा है. ऐसे में अनलॉक 1.0 के तहत राजधानी में अब सरकारी कार्यालय खुल गए है और उनमें पहले की तरह ही कामकाज भी शुरू हो गया है. वहीं इस लॉकडाउन के चलते कई वाहन मालिक निर्धारित तारीखों पर अपनी लाइसेंसी, आरसी फिटनेस, टैक्स सहित दस्तावेज भी जमा नहीं करा पाए हैं, लेकिन अब इन लोगों के लिए एक राहत की खबर आई है.
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के परिवहन आयुक्त को एक आदेश जारी किया गया है. जिसके अंतर्गत जिन लोगों के लाइसेंस आरसी, परमिट, फिटनेस कई दस्तावेज रिन्यू नहीं हुए हैं. अब उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा इस डेट को आगे बढ़ाकर 30 सितम्बर तक कर दिया गया है.
पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068
बता दें कि पहले जब यह आदेश निकाला था, तो इसकी डेट 30 जुलाई तक की गई थी, जिसके अंतर्गत लेट फीस नहीं लेने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन अब इसको बढ़ाकर 30 सितम्बर तक कर दिया गया है.