जयपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत रविवार शाम राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के दोबारा कोषाध्यक्ष बनने के बाद नाथद्वारा पहुंचे. यहां स्थानीय न्यू कॉटेज में मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र कुमार ओझा, वृत निरीक्षक पूरणसिंह राजपुरोहित ने उनकी अगवानी की. कोषाध्यक्ष बनने के बाद वे श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी का दर्शन करने पहुंचे जहां मंदिर परंपरानुसार उनका स्वागत किया गया.
वैभव गहलोत ने बताया कि श्रीनाथजी के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे संरक्षक डॉ. सीपी जोशी ने व राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों ने मुझ पर दोबारा विश्वास जताया है. राजसमंद संघ की बदौलत ही में आरसीए का अध्यक्ष बना और एक बार फिर उन्होंने मुझे मौका दिया जिसके लिए मैं आभार जताया है.
पढ़ें:70 साल में कांग्रेस ने जो बनाया BJP उसे बेचने में लगी है : टीकाराम जूली
उन्होंने बताया कि उदयपुर में भी यूआईटी की ओर से स्टेडियम के लिए जमीन आवंटन का पत्र मिल गया है और जयपुर में भी कार्य प्रगति पर है. जोधपुर स्टेडियम का भी नवीनीकरण होना है. हम चाहते हैं कि जयपुर के बाद जोधपुर व उदयपुर में भी नए क्रिकेट सेंटर स्थापित हों.
उन्होंने कहा कि कोविड के कारण दो वर्षों से राजस्थान में मैच नहीं हो पाए लेकिन हमें आशा है कि 2022 में भारत में फिर मैच होंगे और राजस्थान में भी हम दर्शकों को अच्छा क्रिकेट दिखा पाएंगे. दर्शन के बाद गहलोत उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए. वैभव गहलोत आज राजसमंद जिला क्रिकेट संघ की साधारण सभा में भाग लेने राजसमंद पहुंचे थे जहां हुए चुनावों में उन्हें दोबारा जिला क्रिकेट संघ का कोषाध्यक्ष चुना गया है.