जयपुर. बच्चों की वैक्सीन को लेकर अब इंतजार खत्म हो गया है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद प्रदेश में आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन (Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan) लगेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2007 से पहले के जन्मे बच्चों से वैक्सीन लगाने की अपील की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11 बजे से शुरू हो रहे 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के कोविड टीकाकरण का गणगौरी बाजार स्कूल जयपुर पहुंचकर लॉन्च करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब बच्चों के टीकाकरण का इंतजार खत्म हो गया है. 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड टीकाकरण 3 जनवरी यानी आज से शुरू हो रहा है. ऐसे सभी बच्चे कोविड-19 टीकाकरण के पात्र हैं, जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पहले हुआ है.
पढ़ें-Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण आज से, सात लाख बच्चों ने कराया पंजीकरण
पंजीकरण के लिए ये दस्तावेज मान्य
गहलोत ने कहा कि आधार कार्ड, स्कूल आई.डी. कार्ड / फोटो पहचान पत्र या अन्य सरकारी फोटो पहचान पत्र पंजीकरण के लिए मान्य होंगे. www.cowin.gov.in के माध्यम से नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन केंद्र की जानकारी लें सकते हैं या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें.
गहलोत की अपील
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों से अपील (cm ashok gehlot appeal) की है कि सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि कोरोना को फिर लौट कर न आने दें. बिना मास्क बाहर न जाएं. दो गज की दूरी रखें. बार-बार हाथ धोएं और सार्वजनिक स्थानों पर न थूके.