जयपुर.जिले में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाध्यक्षों से संवाद किया. संगठन की रीति-नीति के अनुरूप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई. सभी जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने जिले में चल रहे राहत कार्यों की जानकारी दी.
इस दौरान वी सतीश और सतीश पूनिया ने जिला अध्यक्षों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले वी सतीश और सतीश पूनिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई विकट परिस्थितियों पर चर्चा की. जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, उप नेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ मौजूद रहे. सतीश पूनिया ने कहा कि 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को विशेष अभियान के रूप में भाजपा कार्यकर्ता चलाएंगे. जिसको लेकर 11 अप्रैल से विशेष अभियान चल रहा है.
पढ़ें-लॉकडाउन में लेडी सिंघम के चर्चे, लोगों को घर में रहने की दे रही हिदायत
प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपील में कहा था कि लॉकडाउन में देश का कोई गरीब भूखा ना सोएं, भाजपा कार्यकर्ताओं को इसकी चिंता करनी है. साथ ही भोजन सामग्री बांटते समय अपने मुंह को कवर करना है और हर कार्यकर्ता को और लोगों को भी मास्क देना है.
कोरोना के योद्धाओं को धन्यवाद दें. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए आरोग्य सेतु एप कार्यकर्ता खुद भी डाउनलोड करें और 40 दूसरे लोगों को भी करवाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई की इस मुश्किल घड़ी में पीएम केयर फंड में खुद भी दान करें और 40 अन्य लोगों से भी करवायें.