राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उर्दू का मॉडल पेपर जारी नहीं करने पर उर्दू शिक्षकों में नाराजगी, सरकार को भी घेरा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बोर्ड के मॉडल पेपर को लेकर सरकार ही सवालों के घेरे में आ गई है. उर्दू विषय के मॉडल पेपर जारी नहीं करने पर उर्दू शिक्षकों में नाराजगी है. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने सरकार पर तृतीय भाषा के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

Model Paper of Urdu, Rajasthan Urdu Teachers Association
उर्दू का मॉडल पेपर जारी नहीं करने पर उर्दू शिक्षकों में नाराजगी

By

Published : Jan 16, 2021, 3:12 PM IST

जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी किए गए बोर्ड के मॉडल पेपर को लेकर सरकार ही सवालों के घेरे में आ गई है. उर्दू विषय के मॉडल पेपर जारी नहीं करने पर उर्दू शिक्षकों में नाराजगी है. राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार और शिक्षा मंत्री तृतीय भाषा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

उर्दू का मॉडल पेपर जारी नहीं करने पर उर्दू शिक्षकों में नाराजगी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तृतीय भाषा उर्दू, सिंधी और पंजाबी विषय के अलावा सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी किए हैं और इसके कारण विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है. साथ ही उन्होंने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है.

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने आरोप लगाया है कि गहलोत सरकार तृतीय भाषा के विरोध में है और शिक्षा मंत्री तृतीय भाषा उर्दू, पंजाबी के साथ भेदभाव कर रहे हैं. उर्दू सिंधी और पंजाबी विषय के मॉडल पेपर जारी नहीं करना सरकार की मानसिकता को दर्शाता है और सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. अमीन कायमखानी ने जल्द से जल्द मॉडल पेपर जारी करने की मांग की है.

पढ़ें-जयपुर में उत्तर भारत के सबसे बड़े लैमिनेटेड बुलेट प्रूफ ग्लास प्लांट की शुरुआत

अमीन कायमखानी ने कहा कि दसवीं के बोर्ड में हिंदी, इंग्लिश, गणित, सामाजिक यहां तक कि तृतीय भाषा के रूप में संस्कृत का भी मॉडल पेपर जारी किया है. कायमखानी ने मांग की कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री को पाबंद करें, ताकि वे तृतीय भाषा के उर्दू, सिंधी और पंजाबी के भी मॉडल पेपर जारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details