राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RTDC अध्यक्ष के निवास के बाहर बेरोजगारों ने दिया धरना, पुलिस ने उपेन यादव को हिरासत में लिया

राजस्थान के बेरोजगार एक बार फिर आंदोलन की राह पर आ गए हैं. सोमवार को उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के निवास के बाहर धरना (Upen Yadav on strike outside RTDC house) दिया. पुलिस के समझाइश के बावजूद जब उपेन यादव धरने से नहीं उठे, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

Upen Yadav on strike outside RTDC President Dharmendra Singh Rathod house
आरटीडीसी अध्यक्ष के निवास के बाहर दिया धरना

By

Published : Mar 21, 2022, 1:40 PM IST

जयपुर.प्रदेशमें बेरोजगारी चरम पर है. आंकड़ों के मुताबिक बेरोजगारी में राजस्थान दूसरे स्थान पर है. इसी क्रम में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव सोमवार को राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के निवास के बाहर (Upen Yadav on strike outside RTDC President house) अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए.

उपेन यादव ने बताया कि 4 दिसंबर 2021 को धर्मेंद्र सिंह राठौड़ की मध्यस्थता से ही लखनऊ में समझौता हुआ था. इसके बावजूद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र राठौड़ की मध्यस्थता से ही हम आंदोलन स्थगित करके लखनऊ से राजस्थान वापस लौटे थे. 5 दिसंबर को भी मुख्यमंत्री से हमारे प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात हुई थी और समझौते में तय हुआ था कि बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा. लेकिन साढ़े 3 महीने बाद भी अभी तक बेरोजगार भटक रहे हैं.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव

पढ़ें-Unemployment in Rajasthan in December 2021 : बेरोजगारी में राजस्थान दूसरे पायदान पर, 48 हजार पदों के लिए 70 लाख अभ्यर्थी, भत्ता महज दो लाख को

ज्ञापन दे-देकर बेरोजगार परेशान: उपेन यादव ने कहा कि रीट परीक्षा की जांच भी सही तरीके से नहीं की जा रही है. भजन भजन लाल जैसे आरोपी बाहर आकर पार्टियां कर रहे हैं. प्रदेश के 16.50 लाख अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ है. उनको न्याय मिलना चाहिए. उपेन यादव ने मंत्री सुभाष गर्ग को भी हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सुभाष गर्ग ने अभ्यर्थियो के साथ धोखा किया है. ज्ञापन देते देते बेरोजगार परेशान हो गए हैं लेकिन नेता और अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे. पुलिस ने उपेन यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

समझाइश के बाद भी नहीं माने उपेन यादव:आरटीडीसी अध्यक्ष के निवास के बाहर धरना दे रहे बेरोजगार के साथ उपेन यादव को पुलिस ने समझाइश कर हटाने का प्रयास किया. लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने बाकि बेरोजगार को धरने से हटाकर उपेन यादव को हिरासत में लिया.

इन मांगों को लेकर दिया धरना-

-शिक्षक भर्ती 2012 में अधिक अंक वाले मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका कर्ताओं के पक्ष में शपथ पत्र देने का अपना वादा पूरा करें.
-पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 की नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जारी करें सरकार.
-प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक,नकल के संबंध में घोषित गैर जमानती कानून को विधानसभा में जल्द पारित करवाकर गैर जमानती कानून लागू किया जाए.
-स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए 689 पद वापस जोड़ें जाएं और पद जोड़ने की दो बार पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा घोषणा कर चुके हैं.
-रीट के बाद आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का सिलेबस, परीक्षा तिथि के साथ नई फर्स्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड की विज्ञप्ति व परीक्षा तिथि जारी की जाए.
-बजट में घोषणा की गई एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए.
-राजस्थान की प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में बाहरी राज्यों का कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.
-समझौते के अनुसार फार्मासिस्ट भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए तथा परीक्षा आयोजित करवाई जाए.
-पंचायतीराज जेईएन भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी की जाए.
-रीट शिक्षक भर्ती 2022 में विशेष शिक्षकों के पद निकाले जाए और नर्सिंग भर्ती 2013 मामले में न्यायालय में अभ्यर्थियों के पक्ष में नोटिस का जवाब दिया जाए.
-पीटीआई भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द विज्ञप्ति एवं परीक्षा तिथि जारी की जाए.
-बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को हटाया जाए.
-वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 की पिकअप लिस्ट जारी की जाए.
-रीट भर्ती 2018 का फैसला न्यायालय से जल्द से जल्द ओपन करवाकर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए.
-मंत्री सुभाष गर्ग का इस्तीफा लिया जाए.
-लखनऊ समझौते की बेरोजगारों की विभिन्न मांगों के साथ अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details