कर्नाटक (हावेरी). परीक्षा के समय नकल रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज प्रशासन क्या-क्या नहीं करते. परीक्षा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है. साथ ही कभी रोल नंबर में बदलाव तो कहीं-कहीं स्टूडेंट्स को घड़ी पहनने, जूते पहनने यहां तक कि लड़कियों को चूड़ी, झुमके और मेहंदी लगाने पर भी रोक लगा दी जाती है. वहीं, परीक्षा में नकल रोकने के लिए कर्नाटक के एक कॉलेज ने एक अनोखा तरीका निकाला है.
दरअसल, कर्नाटक के हावेरी स्थित भगत प्री यूनिवर्सिटी में बच्चे नकल नहीं कर सके इसलिए बच्चों के सिर पर गत्ते के डिब्बे पहना दिए गए. वहीं, कार्डबोर्ड के डिब्बों में आगे की तरफ आंखों के पास दो छेद कर दिए गए, ताकि स्टूडेंटस अपना सवाल देख सकें और उसका जवाब लिख पाएं.