राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे जयपुर, पत्रकारों से होंगे रूबरू

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. वहीं दोपहर में गोयल नए केंद्रीय कृषि कानून को लेकर भी पत्रकारों से रूबरू होंगे.

पीयूष गोयल पहुंचे जयपुर, Piyush Goyal arrives in Jaipur
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे जयपुर

By

Published : Oct 1, 2020, 12:01 PM IST

जयपुर. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किया. पीयूष गोयल के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के दौरान रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा भी प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया. इसके साथ ही बड़ी तादाद में रेलवे पुलिस के जवान भी मौजूद रहे.

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे जयपुर

बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल इंडिगो की फ्लाइट से सुबह 11:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं की तरफ से बुके देकर भी स्वागत किया गया लेकिन कोरोना काल के चलते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बुके नहीं लिया. जिससे बीजेपी की कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिली.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को जयपुर एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए जयपुर सांसद रामचरण बौहरा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही बगरू से पूर्व विधायक कैलाश चौधरी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.

पढ़ेंःजयपुर: स्कूल जाते समय नाबालिग लड़की को अगवा कर किया दुष्कर्म

वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी दिल्ली से जयपुर पहुंचे. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जयपुर एयरपोर्ट से मेरिट होटल के लिए भी रवाना हो गए हैं. इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज दोपहर में नए केंद्रीय कृषि कानून को लेकर भी पत्रकारों से रूबरू होंगे.

ऐसे में वह कृषि कानून को लेकर अपनी बात भी कहेंगे. कल कृषि मंत्री के दौरे को लेकर भी जयपुर रेलवे मुख्यालय के अंतर्गत बैठक की गई थी. ऐसे में अब जयपुर मैरियट होटल के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री रेलवे में कुछ अधिकारियों से रूबरू होंगे और रेलवे के प्रोजेक्ट की जानकारी भी लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details