राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आर्टिकल 370 हटाए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय का राज्यों को चिट्ठी, हालात के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश

जम्मू-कश्मीर में अनु. 370 हटाने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर हालात के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. पत्र, प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम हैं, जिसमें राज्यों के हालात के मद्देनजर अधिकतम अलर्ट रखने को कहा गया है.

Union Home Ministry's letter to states, राज्यों को चिट्ठी

By

Published : Aug 5, 2019, 8:45 PM IST

जयपुर.जम्मू-कश्मीर में अनु. 370 हटाने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर हालात के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. पत्र, प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम हैं, जिसमें राज्यों के हालात के मद्देनजर अधिकतम अलर्ट रखने को कहा गया है. साथ ही शांति और सद्भावना के लिए हर कदम उठाने को कहा गया है. वहीं, जम्मू कश्मीर के निवासी और स्टूडेंट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए.

केंद्रीय गृह मंत्रालय का राज्यों को चिट्ठी

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू कश्मीर मेंअनु. 370 हटाने के साथ ही, जहां कश्मीर के अंदर हालात पर काबू पाने के लिए सेना के जवान और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं. वहीं, देश के सभी राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर हालात के मद्देनजर अधिकतम अलर्ट रखने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में किसी भी तरह की शांति और सद्भावना नहीं बिगड़े, इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. पत्र में खासतौर पर जम्मू कश्मीर के निवासी और स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःभाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

बता दें, केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में अनु. 370 को समाप्त कर दिया है. जम्मू-कश्मीर में अनु. 370 समाप्त होने के साथ ही यह आशंका जताई जा रही थी कि देश में कई जगह पर हालात बिगड़ सकते हैं. ऐसे में देश में किसी भी तरह की कोई सद्भावना नहीं बिगड़े, इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा यह चिट्ठी लिखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details