राजस्थान

rajasthan

अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन में बोले उपेन यादव, बेरोजगारों की मांगे मानने के बजाय मंत्रिमंडल पुनर्गठन का जश्न मना रही सरकार

By

Published : Nov 21, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 4:07 PM IST

अपनी मांगों को लेकर पिछले 39 दिनों से शहीद स्मारक पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने रविवार को अर्धनग्न होकर विरोध जताया. इस दौरान उपेन यादव (Upen Yadav) ने कहा कि सरकार बेरोजगारों की मांगे मानने के बजाय मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) का जश्न मना रही है.

upen Yadav
upen Yadav

जयपुर. सरकार के खिलाफ पिछले 39 दिनों से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने रविवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं ने यूपी महापड़ाव की तैयारियां भी कर ली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार मंत्रिमंडल पुर्नगठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) का जश्न बना रही है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवा शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है.

बेरोजगार युवा अपनी लंबित मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने अलग-अलग तरह से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं. रविवार को भी बेरोजगार युवाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. बेरोजगार युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 24 नवंबर को वे यूपी में महापड़ाव डालेंगे और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली में सरकार का विरोध करेंगे.

अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन में बोले उपेन यादव

पढ़ें:Exclusive: रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह की बर्खास्तगी एक अनचाहा और मजबूरी में लिया गया निर्णय था: Mahesh Joshi

उपेनयादव ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर कांग्रेस सरकार आरोप लगाती रही है कि देश में लोकतंत्र नहीं है, इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार कृषि बिल वापस नहीं ले रही. लेकिन अब तो केन्द्र सरकार ने कृषि बिल वापस ले लिए हैं. इस तरह से अब प्रदेश सरकार को भी बेरोजगार युवाओं की सुध लेनी चाहिए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाले समय में कांग्रेस सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. यादव ने कहा अभी भी सरकार के पास समय है. सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो 24 नवंबर को यूपी में बड़ा धमाका होगा, जिसकी गूंज पूरे देश सुनेगा.

Last Updated : Nov 21, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details