जयपुर. सरकार के खिलाफ पिछले 39 दिनों से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने रविवार को अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. दूसरी ओर बेरोजगार युवाओं ने यूपी महापड़ाव की तैयारियां भी कर ली है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार मंत्रिमंडल पुर्नगठन (Rajasthan Cabinet Reorganization) का जश्न बना रही है, वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवा शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है.
बेरोजगार युवा अपनी लंबित मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने अलग-अलग तरह से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं. रविवार को भी बेरोजगार युवाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई. बेरोजगार युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 24 नवंबर को वे यूपी में महापड़ाव डालेंगे और प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली में सरकार का विरोध करेंगे.