राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुजरात विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का विरोध करने के लिए गुजरात कूच करेंगे राजस्थान के युवा बेरोजगार

राजस्थान कांग्रेस का विरोध करने के लिए प्रदेश के युवा बेरोजगार गुजरात कूच करेंगे. उपेन यादव ने कहा कि कई बार मंत्रियों के साथ लिखित समझौता के बाद भी प्रदेश का बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है.

protest against Congress in Gujarat
गुजरात कूच करेंगे राजस्थान के युवा बेरोजगार

By

Published : Jul 19, 2022, 1:17 PM IST

जयपुर. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख भले ही घोषित न हुई हो, लेकिन राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने इन चुनावों में कांग्रेस के विरोध में उतरने की घोषणा जरूर कर दी है. प्रदेश के युवा बेरोजगार गुजरात चुनाव में कांग्रेस का विरोध करने के लिए कूच करेंगे. जहां-जहां राजस्थान कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जनसभाएं और प्रचार-प्रसार करेंगे वहां प्रदेश के बेरोजगार उनका विरोध करेंगे.

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का संघर्ष लगातार जारी है. विभिन्न विभागों में भर्तियों की मांग को लेकर कई बार मंत्रियों के साथ लिखित समझौता हुआ. लखनऊ समझौता भी हुआ बावजूद इसके प्रदेश का बेरोजगार अभी भी दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है. इसे लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव ने बताया कि जयपुर में कभी शहीद स्मारक तो कभी 22 गोदाम पर युवा बेरोजगारों ने आंदोलन किया. जिस पर सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन सिवाय आश्वासन के बेरोजगारों को कुछ नहीं मिला.

गुजरात कूच करेंगे राजस्थान के युवा बेरोजगार

पढ़ें- Upen Yadav Met BD Kalla: उपेन यादव ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात, जल्द जारी होगा शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस

उपेन यादव ने कहा कि जब मंत्रियों से किए लिखित समझौता, लखनऊ समझौता और आंदोलन के बाद किए गए आश्वासन याद दिलाए तो बदले में लाठी और मुकदमे मिले. उन्होंने बताया कि युवाओं ने लखनऊ की तरफ कूच की तो प्रदेश के मुखिया ने इसे अनुचित बताया और प्रदेश में ही उन्हें सुनने के लिए तैयार होने की बात कही. लेकिन सीएम कार्यालय में मिलने के लिए समय मांगने पर भी समय नहीं मिलता. अधिकारियों ने मांगें नहीं मानी, मंत्रियों ने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में अब प्रदेश का युवा बेरोजगार गुजरात चुनाव में राजस्थान के जो बड़े नेता कांग्रेस के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने जाएंगे, वहां पहुंचकर विरोध करेंगे.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजन उपेन यादव ने आरोप लगाया कि इस समय न मंत्री सुन रहे, न अधिकारी सुन रहे और न ही मुख्यमंत्री से मुलाकात हो पा रही है. ऐसे में बेरोजगारों की वाजिब मांगों के लिए ये लड़ाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details