राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कल से राजस्थान में लगेंगे चौके-छक्के...

प्रदेश में कोविड- 19 संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगा है. इसी के साथ अब राजस्थान में घरेलू क्रिकेट की भी शुरुआत होने जा रही है.

राजस्थान में क्रिकेट  घरेलू क्रिकेट  कोरोना का प्रकोप कम  राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन  आमीन पठान  Amen Pathan  Rajasthan Cricket Association  Dungarpur Shield Competition  Cricket in rajasthan  Reduced corona outbreak
प्रदेश में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत

By

Published : Mar 2, 2021, 7:40 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगा है. ऐसे में अब राजस्थान में घरेलू क्रिकेट की भी शुरुआत होने जा रही है. इसी के तहत बुधवार यानी 3 मार्च से प्रदेश में अंडर- 19 डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जहां सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी.

प्रदेश में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत

टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आमीन पठान ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि प्रदेश में लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट शुरू होने जा रहा है. हमने प्रदेश के खिलाड़ियों से भी वादा किया था कि प्रदेश के सभी जिलों में घरेलू क्रिकेट वापस से शुरू की जाएगी. इसी के तहत 3 मार्च से अंडर- 19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:अजमेरः 90 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है बर्ड पार्क, पक्षियों की अठखेलियां कर रही हैं आकर्षित

हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उम्र में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थी, जिसे लेकर पठान ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि देश के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भी कहा है कि उम्र के साथ धोखाधड़ी करके क्रिकेट खेलना मैच फिक्सिंग के बराबर है और उसके बाद बीसीसीआई की ओर से सभी राज्य की एसोसिएशन स्कोर निर्देश जारी हुए हैं कि उम्र की गड़बड़ी करके क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details