जयपुर.प्रदेश में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगा है. ऐसे में अब राजस्थान में घरेलू क्रिकेट की भी शुरुआत होने जा रही है. इसी के तहत बुधवार यानी 3 मार्च से प्रदेश में अंडर- 19 डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जहां सभी जिलों की टीमें भाग लेंगी.
टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आमीन पठान ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि प्रदेश में लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट शुरू होने जा रहा है. हमने प्रदेश के खिलाड़ियों से भी वादा किया था कि प्रदेश के सभी जिलों में घरेलू क्रिकेट वापस से शुरू की जाएगी. इसी के तहत 3 मार्च से अंडर- 19 डूंगरपुर शील्ड क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होने जा रही है.