जयपुर. आरपीएस हीरालाल सैनी का एक महिला कांस्टेबल और 6 साल के मासूम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय काफी सख्त नजर आ रहा है. डीजीपी एमएल लाठर ने इस पूरे प्रकरण में शुक्रवार को एक्शन लेते हुए दो आरपीएस अधिकारी और दो थाना अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं.
डीजीपी के आदेश पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा और कुचामन सीओ मोटाराम बेनीवाल को निलंबित किया गया है. वहीं जयपुर कमिश्नरेट के कालवाड़ थाने के एसएचओ गुरुदत्त सैनी और चितावा थाना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा को भी निलंबित किया गया है.
पढ़ें: SOG की बड़ी कार्रवाई : निलंबित RPS अधिकारी हीरालाल सैनी उदयपुर से गिरफ्तार, अश्लील वीडियो हुआ था वायरल
आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के प्रकरण में इन सभी लोगों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट के कालवाड़ थाने में 2 महीने पहले इस आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक शिकायत आई थी, जिसे दर्ज करने की बजाय कालवाड़ एसएचओ गुरुदत्त सैनी और एसीपी हरिशंकर ने मामले को दबाए रखा.
बताया जा रहा है कि इस आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक शख्स ने महिला कॉन्स्टेबल को ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की डिमांड की थी जिस पर महिला कॉन्स्टेबल ने इसकी शिकायत कालवाड़ थाने में दर्ज करानी चाही लेकिन उसकी शिकायत लिखी गई और महिला कांस्टेबल को ब्लैकमेलर को लाखों रुपए देने पड़े. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में अब जांच राजस्थान एसओजी की स्पेशल विंग कर रही है.
गिरफ्तार निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को लेकर एसओजी पहुंची अजमेर
वहीं इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही एसओजी की स्पेशल विंग गुरुवार को उदयपुर से गिरफ्तार किए गए निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को लेकर आज अजमेर पहुंची है. सूत्रों की माने तो सोशल मीडिया पर जो आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है वह अजमेर के पास पुष्कर के एक रिजॉर्ट में रिकॉर्ड किया गया है. इसके चलते मौके की तस्दीक के लिए एसओजी टीम आज हीरालाल सैनी को लेकर अजमेर पहुंची है. वहीं इस पूरे प्रकरण में एसओजी अब महिला कॉन्स्टेबल पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. महिला कॉन्स्टेबल के 6 साल के बच्चे को किसी रिश्तेदार को सौंपने के बाद एसओजी उसे गिरफ्तार कर सकती है.