जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में 28 अक्टूबर को हुई युवक की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो हत्यारों को डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ और मुहाना थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. हत्यारी महिला के पति को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दो पुरुष और 1 महिलाओं ने मिलकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें से एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी थी तो वहीं दो आरोपी प्रकरण में फरार चल रहे थे.
डीसीपी साउथ मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 28 अक्टूबर को मुहाना थाना इलाके में कृष्ण कुमार गाड़ोदिया की हत्या की गई है. प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी रमेश मीणा को वारदात वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था, तो वहीं रमेश मीणा की पत्नी सुमनलता और इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति रामअवतार मौके से फरार हो गए. पुलिस द्वारा प्रकरण में फरार चल रहे दोनों आरोपियों की काफी लंबे समय से तलाश की जा रही थी और लोकल इंटेलिजेंस व तकनीक के आधार पर पुलिस ने दौसा के पास एक गांव में दबिश देकर दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.