जयपुर.कोरोना संकट के बीच चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से भाजपा के दो दिग्गज नेताओं ने इंटर्न डॉक्टर्स और नर्सिंग कर्मियों की सुविधाओं को लेकर मांग की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जहां संकट की इस घड़ी में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे इंटर्न डॉक्टर को मिलने वाले भुगतान को बढ़ाने की मांग की है.
पुनिया ने ट्वीट के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री से अनुरोध किया है कि वे अन्य प्रदेशों के अनुरूप राजस्थान में भी इंटर्न चिकित्सकों का मानदेय बढ़ाए, क्योंकि यह भी कोरोना के इस युद्ध में पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये पढ़ें:राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातें अद्भुत हैं तो उन्हें राजस्थान में भी लागू करें CM: भाजपा
वहीं चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने भी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नर्स ग्रेड प्रथम और द्वितीय के पद नाम में परिवर्तन करने की मांग की है. जोशी ने पत्र के जरिए चिकित्सा मंत्री से अनुरोध किया है कि वह को रोना महामारी से चल रही इस जंग में काम में जुटे नर्सिंग कर्मियों को पदनाम में परिवर्तित कर आने वाले नर्सेज दिवस पर यह सौगात दें.