जयपुर. प्रताप नगर थाना इलाके में रीट अभ्यर्थियों को 18 लाख रुपए में परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देने वाले दो लोग गिरफ्तार किए गए. ठगी करने वाला एक कोचिंग इंस्टिट्यूट का ट्यूटर और उसका साथी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र और उसके आस-पास बनाए गए वाहनों की पार्किंग स्थल की सुरक्षा जांचने के लिए प्रताप नगर थाने का गश्ती दल शनिवार रात को थाने से रवाना हुआ.
पढ़ेंःREET Exam 2021 में नकल गिरोह का भंडाफोड़, एक महिला सहित 5 गिरफ्तार
जब गश्ती दल हल्दीघाटी गेट के पास स्थित एक रीट परीक्षा केंद्र की पार्किंग के पास पहुंचा तो मुखबीर के जरिए यह सूचना प्राप्त हुई की परीक्षा सेंटर के पास चाय की थड़ी पर मौजूद अभ्यर्थियों में से दो व्यक्ति रीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने और परीक्षा पास कराने की गारंटी दे रहे हैं.
हालांकि जब पुलिस चाय की थड़ी पर पहुंची तो वह दोनों व्यक्ति वहां से जा चुके थे और पुलिस पड़ताल में दोनों के सेक्टर 18 में एक मकान होने की सूचना मिली. पुलिस ने बिना वक्त गवाएं सेक्टर 18 में संदिग्ध लोगों के मकान पर दबिश देकर संदीप पांडे और सुशील कुमार मीणा उर्फ काशी मीणा को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब दोनों से रीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के संबंध में पूछताछ की तो दोनों ने पहले तो साफ इनकार कर दिया.