राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

जयपुर के बस्सी बांसखो कस्बे में पुलवामा शहीदों का याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. यहां भाईचारा युवा संगठन की टीम के कार्यकर्ताओं और अन्य युवकों ने सैनिकों की याद में रामदेव मंदिर से कैंडल मार्च निकाला

जयपुर न्यूज़, tribute to pulwama martyrs
जयपुर में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 15, 2021, 8:57 AM IST

जयपुर.राजधानी केबस्सी बांसखो कस्बे में पुलवामा शहीदों का याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. यहां भाईचारा युवा संगठन की टीम के कार्यकर्ताओं और अन्य युवकों ने सैनिकों की याद में रामदेव मंदिर से कैंडल मार्च निकाला.

पढ़ें:कोरोना काल में फीस का मुद्दा: सोमवार से 40 केंद्रों पर अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे अभिभावक

भाईचारा युवा संगठन के अध्यक्ष आलोक परेवा, उपाध्यक्ष अभिषेक परेवा कैलाश परेवा, संतोष परेवा, विनोद परेवा, पवन, चिरंजीलाल पिनगोलिया और अन्य युवकों ने बांसखो कस्बे में रामदेव जी के मंदिर से शहीद अशोक वर्मा स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए नारे भी लगाए गए.

जयपुर में पुलवामा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पढ़ें:अलवर: तेल व्यापारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दी 1 करोड़ 11 लाख रुपये की सहायता राशि

शहीदों को श्रद्धांजि देने के लिए अशोक वर्मा स्मारक पर लोग बड़ी संख्या में जुटे थे. युवाओं ने शहीद अशोक कुमार वर्मा, शहीद कैलाश चंद मीणा और शहीद प्रकाश चंद मीणा को भी कैंडल जलाकर उनको याद किया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी दी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जयपुर शहर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. राजधानी के अमर जवान ज्योति स्मारक पर दिये जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया. हिमांशु शर्मा ने अमर जवान ज्योति स्मारक पर दिये जलाने के बाद पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए आज भी हमारी आंखे नम हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा उन वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजकुमार बिवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र पिलानिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुमित अग्रवाल, शहर मोर्चा अध्यक्ष रितेंद्र सिंह परिहार, प्रदेश मंत्री मनीष अग्रवाल और अमित भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details