जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, रविवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कोरोना की चपेट मे आ गए. मंत्री खाचरियावास ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट कर बताया कि कुछ लक्षण दिखने पर कोरोना वायरस का जांच करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अनुरोध किया है कि गत दिनों उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. उन्होंने लोगों से कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ख्याल रखें. जानकारी के अनुसार खाचरियावस किसी अस्पताल में भर्ती नहीं होंंगे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे जयपुर स्थित सरकारी आवास पर होम क्वॉरेंटाइन होंगे.