जयपुर.कोरोना वायरस से बचने के लिए अब सरकारी दफ्तरों में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. ऐसे में गुरुवार को परिवहन भवन में भी कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर बांटे गए. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गेटमैन से लेकर सफाईकर्मी को खुद मास्क पहनाएं. लेकिन दूसरों को जागरुक करने वाले मंत्री खाचरियावास खुद बिना मास्क के ही नजर आएं.
दरअसल, देश-दुनिया के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. आमजन को जागरुक रहने और उचित सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है. साथ ही सेनिटाइजर से लगातार हाथ धोने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में परिवहन दफ्तर में भी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने और जागरुक रहने की अपील की.