राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन निरीक्षक संघ की परिवहन मंत्री से मुलाकात, मंत्री का आश्वासन- किसी भी निर्दोष पर नहीं होगी कार्रवाई - Transport Inspectors Association

परिवहन विभाग में एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अधिकारियों में डर का माहौल है. जिसे लेकर सोमवार को निरीक्षक संघ परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिला. जहां राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ द्वारा एसीबी की मनमानी कार्रवाई से डरे हुए होने की बात परिवहन मंत्री को बताई. जिस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास,
परिवहन निरीक्षक संघ ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की

By

Published : Feb 24, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में एसीबी की ओर से की गई कार्रवाई के बाद अधिकारियों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर सोमवार सुबह परिवहन विभाग के निरीक्षक और उप निरीक्षकों ने परिवहन आयुक्त रवि जैन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया. उसके बाद रविवार शाम परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से भी मुलाकात की.

परिवहन निरीक्षक संघ ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की

मुलाकात में राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ द्वारा एसीबी की मनमानी कार्रवाई से डरे हुए होने की बात परिवहन मंत्री को बताई. इसके साथ ही बताया कि परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षक एसीबी की कार्रवाई के बाद से ही राजस्व अर्जन करने से भी डर रहे हैं. इस समस्या को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ को आश्वासन दिया है, कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे और इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एसीबी किसी भी निर्दोष परिवहन निरीक्षक और उपनिरीक्षक को बेवजह परेशान नहीं करें, क्योंकि परिवहन विभाग के रेवन्यू पर इससे असर पड़ रहा है. मंत्री ने कहा कि मैंने भी कह दिया है कि किसी भी निरीक्षक और उप निरीक्षक को डरने की जरूरत नहीं है, जब आप लोग गलत ही नहीं हो तो किसी से अनावश्यक क्यों डरना है. आप लोग केवल सरकार के रेवन्यू अर्जन पर ध्यान रखें, क्योंकि मार्च यानी क्लोजिंग का महीना चल रहा है. विभाग को टारगेट दिया हुआ है, उसे हमें पूरा भी करना है.

पढ़ें-प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में गहमा-गहमी का दौर, कई मामलों पर घिरती नजर आई सरकार

मंत्री ने कहा कि निरीक्षकों की मीटिंग में परिवहन संघ को आश्वासन दिया है, कि निर्दोषों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. गौरतलब है कि परिवहन विभाग को इस वित्तीय वर्ष में 5650 करोड़ राजस्व लक्ष्य हासिल करना है, लेकिन विभाग ने अभी तक 3850 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य हासिल किया है. ऐसे में विभाग को अभी 1800 करोड़ रुपए का और राजस्व लक्ष्य हासिल करना है, जो कि परिवहन विभाग के सामने कड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details