जयपुर. प्रदेश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद से ही लगातार विरोध किया जा रहा था. जहां आमजन की जेब पर लगातार भार बढ़ता गया तो वहीं दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर्स के द्वारा भी नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर लगातार विरोध किया गया. उसको लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी नए मोटर व्हीकल एक्ट की राशि को कंपाउंड करने को लेकर भी बयान दे चुके हैं. ऐसे में अब परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत राशि को कंपाउंड करने के लिए भी तैयारी कर ली गई है.
इस दौरान परिवहन आयुक्त रवि जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि नहीं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत जो संशोधन किए गए थे उसके अंतर्गत जो जुर्माने की राशि है जो कंपाउंडिंग फिस है वह कई एक्ट के अंतर्गत बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई थी. जिसके बाद आमजन की जेब पर लगातार जुर्माने राशि का बोझ बनने लग गया था. परिवहन ने बताया कि राजस्थान सरकार ने 8 जुलाई के बाद एक नोटिफिकेशन जारी करके बढ़ी हुई जुर्माने की राशि है, उसको कम किया गया था. वहीं, 8 जुलाई के बाद ही पूरे प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया था.