जयपुर. प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग एक मुख्य विभाग है. राज्य सरकार के द्वारा भी परिवहन विभाग को राजस्व अर्जन करने के लिए हर वर्ष बढ़ोतरी के साथ टारगेट दिया जाता है. सरकार के द्वारा राजस्व अर्जन में परिवहन विभाग को चौथे नंबर का दर्जा भी दिया गया है. ऐसे में इस वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग को कोरोना की बीच राजस्व लक्ष्य हासिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
परिवहन आयुक्त रवि जैन Exclusive परिवहन आयुक्त रवि जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि परिवहन विभाग को इस वित्तीय वर्ष में 6000 करोड़ रुपए का राजस्व लक्ष्य हासिल करना है. वहीं कोरोना की वजह से विभाग को कई बड़ी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है. परिवहन विभाग ने अपने राजस्व का अभी तक 2300 करोड़ रुपए हासिल कर लिए हैं. रवि जैन ने कहा कि, कोविड-19 की वजह से परिवहन विभाग के द्वारा बस ऑपरेटर्स का जहां टैक्स माफ किया और नए वाहनों की बिक्री में कमी आई, उससे परिवहन विभाग के राजस्व पर काफी असर पड़ रहा है.़
पढ़ें:SPECIAL: राजस्थान में निकाय चुनाव से भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़ी पार्टियों को झटका, जानें कैसे ?
रवि जैन ने बताया कि परिवहन विभाग को एक मोटा राजस्व वाहनों की बिक्री और टैक्स से प्राप्त होता है. लेकिन इस समय वाहनों की बिक्री भी काफी कम हो रही है. अभी उनके द्वारा प्रदेश के सभी आरटीओ, डीटीओ और निरीक्षक को आदेश भी जारी किए गए हैं, जिसके अंतर्गत उन्होंने साफ तौर से कहा है, कि अब विभाग में राजस्व अर्जन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं देखी जाएगी. उनके द्वारा नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग गंभीर
परिवहन आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विभाग के सभी अफसर इस समय सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं. सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार परिवहन विभाग की ओर से मीटिंग बुलाई जा रही हैं तो वहीं अब राजस्थान में जल्द ही तमिलनाडु की तर्ज पर सड़क सुरक्षा रोड भी लागू कर दिया जाएगा. जिससे सड़क सुरक्षा के हादसों में कमी होगी.
वही आयुक्त जैन ने कहा कि अभी बीते दिनों भी चित्तौड़ में हुए सड़क हादसे के बाद वहां के डीटीओ और दो निरीक्षक को एपीओ का दिया था. इसके साथ ही बीते दिनों एक गंभीर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के चार अलग-अलग निरीक्षकों को भी एपीओ किया था. जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों और निरीक्षकों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी, जो कि बिल्कुल गलत है. ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग लगातार गंभीर है. अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक भी कार्रवाई करने में लगे हुए हैं.
परिवहन विभाग में बंद होगा भ्रष्टाचार का खेल
परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार एक गंभीर मुद्दा रहता है. इसको लेकर जैन ने कहा कि विभाग में बीते 1 साल के अंतर्गत कई बड़ी एसीबी की कार्रवाई देखने को मिली हैं. लोग कम से कम rto और डीटीओ ऑफिस के चक्कर लगाएं, इसको लेकर भी अब ऑनलाइन काम पर जोर दिया जा रहा है. क्योंकि जितने ज्यादा लोग विभाग के चक्कर काटते हैं, अधिकारियों के द्वारा उतना ही भ्रष्टाचार का खेल खेला जाता है.
रवि जैन ने भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को निलंबित भी किया जा रहा है. आयुक्त ने कहा कि अब जल्द ही विभाग में सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. ऐसे में विभाग से जल्द से जल्द भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है, उसे खत्म किया जाएगा.