जयपुर.प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों का पलायन लगातार जारी है. राजस्थान रोडवेज राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवा रही है. रोडवेज की बसें राज्य के कोने-कोने से श्रमिकों को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंचा रही है. ताकि वह अपने राज्यों में घर पहुंच सके.
राजस्थान रोडवेज के प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि 800 बसों के माध्यम से पिछले 14 दिनों में 30,000 से ज्यादा श्रमिकों को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को बसें उपलब्ध करवाकर उनके जिलों में गांव तक पहुंचाया गया है. अब तक ट्रेनों से पहुंचे 30,000 श्रमिकों को बसों के माध्यम से गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया है. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 4 मई, 2020 से भारतीय रेलवे द्वारा अपनी सेवाएं शुरू करने के बाद से प्रवासी श्रमिकों को बिना किसी रुकावट के लगातार रोडवेज बसों की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही है.
ये पढ़ें:मजदूरों की बस को लेकर जारी राजनीति में अबतक क्या-क्या हुआ...आप भी समझ लीजिए