जयपुर. ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बदसलूकी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक फूड डिलीवरी बॉय को गालियां देता नजर आ रहा है. इस वीडियों में ट्रैफिक पुलिसकर्मी खुलेआम एक फूड डिलीवरी बॉय आपत्तिजनक शब्द बोल रहा है.
दरअसल, ये पूरा वीडियो जयपुर के अजमेर रोड एलिमेंट मॉल के सामने स्थित रेस्टोरेंट के पास का है. जिसमें तीन ट्रैफिककर्मी एक युवक को भद्दी-भद्दी गालियां देते नजर आ रहे हैं. जहां एक फूड डिलीवरी बॉय ऑर्डर का खाना पहुंचाने जा रहा था. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे पकड़ा और रौब छाड़ते हुए पूछताछ करने लगा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और डिलीवरी बॉय को अपशब्द बोलने लगा.