जयपुर.राजधानी की ट्रैफिक पुलिस अब यातायात के नियमों का उलंघन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई के चलते सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. पिछले 5 महीनों के दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से हजारों की संख्या में वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा गया है.
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि राजधानी में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले और ओवर स्पीड में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पिछले 5 महीने में ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. इस अंतर्गत 16 हजार वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं. इसके साथ ही 16 हजार ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए आरटीओ को लाइसेंस भेजे गए हैं.