राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : ट्रैफिक पुलिस के 'समझाइश अभियान' का आगाज, एमवी एक्ट के बारे में कर रहे जागरूक

जयपुर में शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में समझाइश अभियान का आगाज किया गया है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की जागरूकता के लिए एक वाहन रैली निकाली और लोगों को एमवी एक्ट के बारे में जागरूक किया.

Explanation campaign start, समझाईश अभियान का आगाज
समझाईश अभियान का आगाज

By

Published : Jul 10, 2020, 8:25 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश में संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान लागू कर दिए हैं. राज्य के परिवहन विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद अब प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन काफी महंगा साबित होगा. बढ़े हुए जुर्माने को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में समझाइश अभियान का आगाज किया है.

समझाइश अभियान का आगाज

इसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की जागरूकता के लिए एक वाहन रैली निकाली. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश और डीसीपी ट्रैफिक जयपुर आदर्श सिद्धू ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पढ़ेंःCBSE की तर्ज पर राजस्थान सरकार भी अपना 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम घटाए: वासुदेव देवनानी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने कहा कि नए प्रावधानों के मुताबिक यातायात नियमों का उल्लंघन पर भारी जुर्माना रखा गया है. ऐसे में जुर्माने से बचने और नियमों की पालना के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, डीसीपी ट्रैफिक जयपुर आदर्श सिद्दू ने कहा कि यातायात नियमों की पालना के लिए समझाइश का दौर खत्म होने के बाद पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्ती दिखाते हुए बढ़ा हुआ जुर्माना करेगी.

इसी के लिए शहरवासियों को जागरूक करने के लिए समझाइश अभियान की शुरुआत की गई है. ये अभियान जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक सप्ताह तक चलेगा. जिसके तहत ट्रैफिक कर्मी शहर तिराहों, चौराहों और मुख्य मार्गों पर तैनात होकर वाहन चालको को एमवी एक्ट के भारी जुर्माने के बारे में जानकारी देकर यातायात के नियमों के पालने के लिए जागरूक कर रहे है.

पढ़ेंःजयपुर: विधानसभा कमेटियों की बैठक में अब 13 जुलाई से हाजिर होंगे अधिकारी...

इस अभियान के तहत बेहरुपीये कलाकारों, फ्लेक्स, बैनर, ऑडियो संदेश, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, बल्क, एसएमएस, एफएम रेडियो व सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेफिककर्मी जागरूक कर रहे है. जो कि जयपुर शहर के विभिन्न सड़को से गुजरते हुए आमजन को जागरूक कर रहे है. वहीं, समझाइश अभियान का दौर थमने के बाद ट्रैफिक पुलिस नियमों के उल्लंघन पर सख्ती दिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details