जयपुर.मकर सक्रांति के पर्व पर मंगलवार को जयपुर में जमकर पतंगबाजी हुई. सुबह से ही लोग छतों पर नजर आए. वहीं कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में एक साथ पतंगबाजी की. साथ ही राजस्थान के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को साथ काम करने की बात कही.
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और सांसद दीया कुमारी ने उड़ाई पतंग राजधानी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल सिटी पैलेस पर भी मंगलवार को पतंग महोत्सव का आयोजन हुआ. यहां पारंपरिक अंदाज में पर्यटकों के साथ पतंग उत्सव सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रदेशवासियों को मकर सक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यटन एक ऐसा विभाग है जिसमें राजनीति नहीं आती. यही वजह है कि चाहे जलमहल की पाल हो या फिर सिटी पैलेस दोनों ही जगह कांग्रेस और बीजेपी के नेता पहुंचे.
पढ़ेंः कोटा में नवजातों की मौत पर CM गहलोत के बयान पर क्या बोल गए डिप्टी सीएम सचिन पायलट
उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को राजस्थान के टूरिज्म को बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए. चूंकि पर्यटक अगर राजस्थान आएंगे तो निश्चित रूप से आय बढ़ेगी, और इससे लोगों के रहन-सहन का स्तर भी बढ़ेगा. खास बात ये रही कि सिटी पैलेस में पतंगबाजी के दौरान मांझे का इस्तेमाल नहीं किया गया. जिसकी पर्यटन मंत्री ने सराहना की. साथ ही कहा कि इस बार प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर नकेल कसने की भी हर संभव कोशिश की है.
पढ़ेंः निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि वो समय पर चुनाव करवाएः सचिन पायलट
वहीं मकर सक्रांति के त्यौहार के दौरान सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. उधर, जयपुर राजघराने से जुड़ी भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जयपुर के राजपरिवार का पतंगबाजी को लेकर पुराना इतिहास रहा है. यही वजह है कि सिटी पैलेस के पतंग उत्सव में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह को भी न्योता भेजा गया. साथ ही कहा कि राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से एक वृहद राज्य है. यहां वर्तमान में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं, लेकिन अभी भी यहां टूरिज्म का विकास संभव है. जिसके लिए वो भी अपने स्तर पर केंद्र सरकार से वार्ता करेंगी. इस दौरान सिटी पैलेस में राजस्थानी कलाकारों ने मनभावन प्रस्तुति भी दी. वहीं देसी विदेशी पर्यटक भी पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.