राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Virus से बचाव के लिए पर्यटन विभाग ने रद्द किए आगामी कार्यक्रम - जयपुर न्यूज

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने विभिन्न कार्यक्रम और मेले को निरस्त कर दिया है. यह फैसला भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए कोरोना से सावधानी बरतने के लिए लिया गया है.

jaipur news, कोरोना वायरस
पर्यटन विभाग ने रद्द किए कार्यक्रम

By

Published : Mar 15, 2020, 1:53 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस की दहशत से पर्यटन पर भारी असर पड़ा है. राजस्थान पर्यटन विभाग ने राज्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस महीने में होने वाले सभी पर्यटन विभाग के मेले, उत्सव को निरस्त करने का निर्णय लिया है.

पर्यटन विभाग ने रद्द किए कार्यक्रम

पर्यटन विभाग निदेशक डॉ. भंवरलाल ने आदेश जारी कर दिए है. राज्य सरकार ने भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए सावधानी रखते हुए यह निर्णय लिया. इस महीने में 27 और 28 मार्च को होने वाले गणगौर उत्सव, 27 से 29 मार्च को होने वाले मेवाड़ उत्सव, 27 से 30 मार्च को होने वाले राजस्थान उत्सव और 20 से 22 मार्च को होने वाले इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल एग्जिबिशन भुवनेश्वर सहित शेखावटी उत्सव को निरस्त किया गया है. इन फेस्टिवल में देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. इसलिए सावधानी रखते हुए विभाग ने कार्यक्रमों को निरस्त किया है. पर्यटन विभाग निदेशक डॉ. भंवरलाल ने कहा इस महीने में राज्य सरकार और राजस्थान टूरिज्म ने फेस्टिवल के आयोजनों को रद्द कर दिया है. इस फैसले को ऐतिहात के तौर पर लिया गया है.

यह भी पढ़ें.जयपुर में कोरोना वायरस का चौथा मरीज आया सामने, स्पेन से लौटा युवक पाया गया पॉजिटिव

पर्यटन विभाग के निदेशक ने कहा कि जैसे ही कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रित होगी, वैसे ही विभाग इन फेस्टिवल को दोबारा करवाने का प्रयास करेगा. वहीं इस फेस्टिवल के रद्द होने से पर्यटन विभाग को भारी नुकसान होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details