जयपुर.कोरोना वायरस की दहशत से पर्यटन पर भारी असर पड़ा है. राजस्थान पर्यटन विभाग ने राज्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस महीने में होने वाले सभी पर्यटन विभाग के मेले, उत्सव को निरस्त करने का निर्णय लिया है.
पर्यटन विभाग निदेशक डॉ. भंवरलाल ने आदेश जारी कर दिए है. राज्य सरकार ने भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए सावधानी रखते हुए यह निर्णय लिया. इस महीने में 27 और 28 मार्च को होने वाले गणगौर उत्सव, 27 से 29 मार्च को होने वाले मेवाड़ उत्सव, 27 से 30 मार्च को होने वाले राजस्थान उत्सव और 20 से 22 मार्च को होने वाले इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल एग्जिबिशन भुवनेश्वर सहित शेखावटी उत्सव को निरस्त किया गया है. इन फेस्टिवल में देशी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. इसलिए सावधानी रखते हुए विभाग ने कार्यक्रमों को निरस्त किया है. पर्यटन विभाग निदेशक डॉ. भंवरलाल ने कहा इस महीने में राज्य सरकार और राजस्थान टूरिज्म ने फेस्टिवल के आयोजनों को रद्द कर दिया है. इस फैसले को ऐतिहात के तौर पर लिया गया है.