जयपुर.गांवों में रहने वाले आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से राजस्थान सरकार की ओर से भ्रमण शील शल्य चिकित्सा इकाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसके तहत अलग-अलग जिलों में इस चिकित्सा इकाई द्वारा कैंप आयोजित किए जाते हैं. जहां नेत्र और सामान्य शल्य चिकित्सा समेत कुल 74 प्रकार के ऑपरेशन किए जाते हैं और मोबाइल यूनिट द्वारा आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इस मोबाइल यूनिट के पहिए थम गए हैं.
दरअसल, इस मोबाइल यूनिट का संचालन चिकित्सा विभाग द्वारा किया जाता है और इनके द्वारा चिकित्सा शिविरों में रोगियों को उसी जगह इलाज उपलब्ध करवाया जाता है. इसे लेकर जयपुर में भ्रमण शील शल्य चिकित्सा द्वारा कुछ वाहन संचालित किए जाते हैं, जो प्रदेश में अलग-अलग जिलों में जाकर रोगियों का इलाज करते हैं. इस वाहन के अंदर एक छोटा ऑपरेशन थिएटर जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहती है. लेकिन कोरोना महामारी के दौरान गांव में रहने वाले मरीजों को अब इस मोबाइल यूनिट द्वारा इलाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
1 साल में लगे 20 शिविर
कोरोना महामारी से पहले चिकित्सा विभाग की ओर से 1 अप्रैल 2019 से लेकर 31 मार्च तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में करीब 20 शिविरों का आयोजन किया गया था. जहां बड़ी संख्या में मरीजों को चिन्हित करके उनके ऑपरेशन किए गए थे. लेकिन मार्च महीने के बाद इन शिविरों का आयोजन बंद हो गया, जिससे गांव में रहने वाले मरीजों को इलाज भी मुहैया नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें-Special: भरतपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी...शहरवासियों को मिल सकेंगी कई सुविधाएं