राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

weather update : राजधानी में छाया घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - जयपुर में घना कोहरा

राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश भर के कई इलाकों में बुधवार के दिन चक्रवाती हवाओं के सक्रिय हो जाने के चलते घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर आगामी 48 घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया है.

Minimum temperature in Mount Abu, राजस्थान मौसम अपडेट
Minimum temperature in Mount Abu, राजस्थान मौसम अपडेट

By

Published : Jan 6, 2021, 2:06 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. मावठ और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते शीत लहर और हल्की बूंदाबांदी भी कई क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. हालांकि बीते दिनों तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है.

राजस्थान मौसम अपडेट

जयपुर में छाया घना कोहरा

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला है. बता दे राजधानी जयपुर में सर्दी के मौसम का यह सबसे घना कोहरा रहा. इस दौरान विजिबलिटी भी कम रही.

माउंट आबू में माइनस रहा पारा

बीती रात सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात माउंट आबू में -3 पॉइंट 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो कोटा में 15.7 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे तक दर्ज किया गया. हालाकि जयपुर में बीती रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ेंःसिरोही: हिल स्टेशन पर सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान माइनस 3.4 दर्ज

हल्की बारिश भी दर्ज

मौसम विभाग ने जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो राजस्थान में मावठ के साथ आज सीजन का घना कोहरा भी देखने को मिला है.

अगले 48 घंटों में गिर सकता है तापमान

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटे के अंतर्गत प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके साथ ही जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के अंतर्गत आज मौसम विभाग के द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details