जयपुर.राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. मावठ और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते शीत लहर और हल्की बूंदाबांदी भी कई क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. हालांकि बीते दिनों तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है.
जयपुर में छाया घना कोहरा
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला है. बता दे राजधानी जयपुर में सर्दी के मौसम का यह सबसे घना कोहरा रहा. इस दौरान विजिबलिटी भी कम रही.
माउंट आबू में माइनस रहा पारा
बीती रात सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार बीती रात माउंट आबू में -3 पॉइंट 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो कोटा में 15.7 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री के नीचे तक दर्ज किया गया. हालाकि जयपुर में बीती रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.