राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट के एरिया में गाड़ी पार्किंग की समय बाध्यता खत्म, परिवहन मंत्री के दखल के बाद खत्म हुआ विवाद - एयरपोर्ट प्रशासन

जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्किंग को लेकर समय की बाध्यता खत्म कर दी गई है. अब एयरपोर्ट के एरिया में यात्रियों की गाड़ियों को बिना किसी समय बाध्यता से जा सकेंगे, हालांकि एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में आवश्यक गाड़ियों के खड़े रहने पर पाबंदी रहेगी.

Time limit of car parking in Jaipur Airport area ends, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 18, 2019, 7:20 PM IST

जयपुर.राजधानी के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नवंबर से एयरपोर्ट प्रशासन ने पार्किंग की नीतियों में बदलाव कर नई पार्किंग की व्यवस्था लागू की थी. वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने इससे पहले व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 मिनट तक का समय भी निर्धारित किया गया था.

जयपुर एयरपोर्ट के एरिया में गाड़ी पार्किंग की समय बाध्यता खत्म

जिसके बाद एक नवंबर से इस व्यवस्था को खत्म कर नई व्यवस्था लागू की गई थी और नए पार्किंग के नियम लागू किए गए थे. जिसके बाद एयरपोर्ट पर कई बार पोर्च एरिया में गार्ड और यात्रियों के बीच में गाड़ी खड़ी रखने को लेकर विवाद हो रहा था. जिसको लेकर सोमवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर जयदीप बल्हारा और सीआईएसएफ कमांडेंट वाईपी सिंह के साथ बैठक की. इस दौरान खाचरियावास ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जयपुर एयरपोर्ट पर नई पार्किंग नियमों को लेकर ज्यादा विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट डायरेक्टर एयरपोर्ट अथॉरिटी से इस बारे में बात भी हुई थी. कहीं पर भी टाइमिंग को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है.

पढ़ेंःJaipur Airport पर पोर्च एरिया में रुकने का समय 3 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, फिर भी लग रहा भारी जाम

बता दें कि पोर्च एरिया में पहले 3 मिनट का समय निर्धारित किया गया था. जिसके बाद उसको बढ़ाकर 5 मिनट का समय कर दिया गया है, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरटी के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि ऐसे में अभी तक पोर्च में एरिया किसी का भी चालान काटा गया है और कोई समय की बाध्यता भी नही की है. बस एयरपोर्ट पोर्च एरिया में गाड़ियां आवश्यक खड़ी नहीं रहे इसको लेकर राजस्थान पुलिस के ट्रैफिक जवान भी सहायता करेंगे.

पढ़ेंःETV Bharat की खबर का असर: जयपुर एयरपोर्ट के पोर्च एरिया में अब 5 मिनट तक खड़े रख सकेंगे वाहन

वहीं खाचरियावास ने कहा कि किसी का चालन काटना एयरपोर्ट अथॉरिटी मकसद नहीं है. एयरपोर्ट अथॉरिटी का मकसद पब्लिक को सुविधा देना है, एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी का भी बेवजह चालन नहीं काटेगी साथ ही उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और आम जनता के बीच में नए नियमों को लेकर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है. यह नई व्यवस्था आमजन को सुविधा देने के लिए की गई है. उधर एयरपोर्ट डायरेक्टर जयदीप बल्हारा ने साफ किया कि एक नवंबर से एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जो पोर्च एरिया में बदलाव किया गया है. उसके तहत अब समय की बाध्यता पूर्ण रूप से खत्म कर दी गई है. एयरपोर्ट एरिया में किसी भी तरह की गाड़ी पार्किंग को लेकर अब समय की बाध्यता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details