जयपुर.नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पिछले दिनों तीन बिग कैट्स की मौत हो चुकी है. इसके बाद अब प्रदेश की पहली लॉयन सफारी की शान बन रहे लॉयन तेजस भी बीमार पड़ गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिन से लॉयन तेजस का स्वास्थ्य खराब चल रहा है. लॉयन के पीछे का आधा हिस्सा पैरालाइज हो चुका है.
लॉयन सफारी में अपनी दहाड़ से पर्यटकों का मन रोमांचित करने वाला लॉयन तेजस अब चल भी नहीं पा रहा है. तेजस को अलग से सुरक्षित तरीके से एंक्लोजर में रखा गया है. जहां पर वन विभाग के डॉक्टर्स की टीम लगातार इलाज कर रही है. इसके साथ ही वन विभाग के आला अधिकारी भी तेजस के स्वास्थ्य को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बतया जा रहा है कि तेजस का ब्लड सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजा गया है, ताकि उसकी असली बीमारी का पता चल सके. तेजस अपने आगे के दो पैरों के सहारे पिछले हिस्से को घसीटकर रेंगता हुआ चलने का प्रयास करता है, लेकिन चल नहीं पा रहा केवल खिसक ही पाता है. वन विभाग की ओर से लॉयन तेजस के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. 24 घंटे डॉक्टर्स की टीम स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें- जयपुर: फिटनेस सेंटरों को लेकर बोले परिवहन मंत्री, कहा- जल्द होगी रिव्यू मीटिंग