जयपुर.विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दाल खरीदने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर साबू दंपति (Sabu couple arrested in Jaipur) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ जून 2021 में सचिन साहू ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.
पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया था कि मैसेर्स साबू सुपर एडिबल प्राइवेट लिमिटेड फर्म के निदेशक विजय साबू, मोहित साबू और बबीता साबू ने लगभग 68 लाख रुपए की दाल उधार ली थी. जिसका उन्होंने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया था. समय पर भुगतान नहीं करने पर जब पीड़ित ने साबू दंपति से संपर्क किया तो उन्होंने खुद के दाल के गोदाम में आग लगाकर नुकसान हो जाने का माहौल बनाया और शहर छोड़कर फरार हो गए.
पढ़ें.अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया. इस दौरान कुछ और पीड़ित भी सामने आए जिनके साथ साबू दंपति ने इसी प्रकार से करोड़ों रुपए की दाल खरीद कर ठगी की. जिसे लेकर पीड़ित लोगों ने राजस्थान एसओजी में भी साबू दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. आरोपियों की तलाश में जुटी विश्वकर्मा थाना पुलिस को टेक्निकल इनपुट मिला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के वृंदावन में पहचान छिपाकर फरारी काट रहे हैं.