राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

jaipur police action:: करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले साबू दंपति सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, एसओजी को भी थी लंबे समय से तलाश

जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले (Three accused of fraud arrested in Jaipur) शातिर साबू दंपति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शातिर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में पहचान छूपाकर फरारी काट रहे थे.

Three arrested including Sabu couple who cheated crores in Jaipur
जयपुर में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले साबू दंपति सहित तीन गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2021, 6:41 PM IST

जयपुर.विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दाल खरीदने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले शातिर साबू दंपति (Sabu couple arrested in Jaipur) सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ जून 2021 में सचिन साहू ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था.

पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया था कि मैसेर्स साबू सुपर एडिबल प्राइवेट लिमिटेड फर्म के निदेशक विजय साबू, मोहित साबू और बबीता साबू ने लगभग 68 लाख रुपए की दाल उधार ली थी. जिसका उन्होंने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया था. समय पर भुगतान नहीं करने पर जब पीड़ित ने साबू दंपति से संपर्क किया तो उन्होंने खुद के दाल के गोदाम में आग लगाकर नुकसान हो जाने का माहौल बनाया और शहर छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें.अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया. इस दौरान कुछ और पीड़ित भी सामने आए जिनके साथ साबू दंपति ने इसी प्रकार से करोड़ों रुपए की दाल खरीद कर ठगी की. जिसे लेकर पीड़ित लोगों ने राजस्थान एसओजी में भी साबू दंपति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. आरोपियों की तलाश में जुटी विश्वकर्मा थाना पुलिस को टेक्निकल इनपुट मिला कि आरोपी उत्तर प्रदेश के वृंदावन में पहचान छिपाकर फरारी काट रहे हैं.

जिस पर पुलिस की टीम वृंदावन के लिए रवाना की गई और टेक्निकल इनपुट और मुखबिर तंत्र के आधार पर एक फ्लैट में दबिश देकर ठगी करने वाले विजय साबू, मोहित साबू और बबीता साबू को गिरफ्तार किया. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

इस तरह से दिया ठगी की वारदात को अंजाम

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने मैसेर्स सुपर साबू एडिबल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक व्यापारिक फॉर्म बना रखी है, जिसके जरिए वह दाल का व्यापार करते हैं. फर्म के तीनों निदेशकों ने वर्ष 2021 में दाल के व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने की मंशा से विभिन्न व्यापारियों से संपर्क कर करोड़ों रुपए की दाल उधार ली और जल्द ही पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें.Kota Police in Action: लाखों की लूट का महज 2 घंटे में किया खुलासा, तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

व्यापारियों से उधार ली गई करोड़ों रुपए की दाल को आरोपियों ने बेहद सस्ती कीमत पर आगे बेच दिया और खुद के गोदाम में आग लगाकर व्यापारियों में दाल के व्यापार में नुकसान हो जाने का भ्रम फैलाया. जब व्यापारियों ने आरोपियों से दाल के भुगतान की बात कही तो आरोपी अपने निवास पर ताला लगाकर शहर छोड़ कर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details