राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के गहने लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 2 महिलाओं सहित 3 आरोपी गिरफ्तार - लूट गैंग का पर्दाफाश

जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के गहने लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटे गए जेवरात भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस अब गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

jaipur police, लूट गैंग का पर्दाफाश, jaipur crime news
जयपुर में गहने लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Feb 25, 2021, 12:45 PM IST

जयपुर.राजधानी की जालूपुरा थाना पुलिस ने घर में घुसकर एक वृद्ध महिला के गहने लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग में शामिल दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटे गए जेवरात भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

पढ़ें:बीकानेर: फायरिंग मामले में लॉरेंस गैंग के गुर्गे सहित तीन गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध

बताया जा रहा है कि इस गैंग ने नवलगढ़ हाउस में 3 दिन रेकी करने के बाद वृद्ध महिला के गहने लूटे थे. वारदात को अंजाम देने से 3 दिन पहले गैंग की दोनों महिलाएं (जो कि आपस में मां बेटी हैं) वृद्ध महिला के घर किराए का कमरा लेने के बहाने पहुंची थी. कमरा किराए पर नहीं देने की बात कहे जाने पर दोनों महिलाएं वहां से लौट गई और दूसरे दिन वापस दोनों महिलाएं वृद्धा के घर पानी लेने के बहाने पहुंच गईं. इस दौरान ये सुनिश्चित किया कि घर पर वृद्धा अकेली रहती हैं. तीसरे दिन दोनों महिलाएं एक पुरुष के साथ वृद्ध महिला के घर पहुंची और भूखे होने की बात कहते हुए खाना देने के लिए कहा. इस दौरान वृद्धा को बातों में उलझा कर गैंग में शामिल पुरुष ने वृद्धा का मुंह दबाया और महिलाओं ने वृद्धा के गहने लूट लिए.

पढ़ें:जयपुर: अपहरण और जानलेवा हमले के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

इसके बाद मौके के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर पुलिस ने गैंग में शामिल पवन दर्जी उर्फ राहुल और सलमा व उसकी बेटी असमा को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि वो पहले भी इसी प्रकार से लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गैंग के सदस्य किराए पर मकान लेने व पानी के बहाने घर में घुसकर वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details