जयपुर. कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ने की घोषणा की है. इसी के साथ मंगलवार को ही मीन मलमास का भी समापन हो गया. ऐसे में अब अप्रैल और मई में होने वाली शादियों पर भी लॉकडाउन-2 का ग्रहण लग गया है. जिसकी वजह से अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित 5 हजार से ज्यादा शादियां टल गई हैं.
दरअसल, अक्षयतृतीया का अप्रैल में 16, 17, 20, 26 और 27 को अबूझ सावा है. मई में 1 और 2 को जानकी नवमी और 4, 5 और 7 मई को पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा है. इसके अलावा 13, 14, 18, 19, 24 और 29 मई को मुहूर्त है. वहीं 1 से 10 जून तक शुक्र का तारा अस्त होने से शुभ कार्य वर्जित रहेंगे. ऐसे में 20 से ज्यादा मुहूर्त पर लॉकडाउन का ग्रहण लग जाएगा.