राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 2.0 ने अप्रैल-मई की शादियों पर लगाया ग्रहण

देश में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ने के बाद अप्रैल और मई में होने वाली शादियों पर लॉकडाउन 2.0 का ग्रहण लग गया है. ऐसे में 20 से ज्यादा मुहूर्त पर लॉकडाउन की वजह से शादियां नहीं हो पाएंगी. जिसकी वजह से अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित 5 हजार से ज्यादा शादियां टल गई हैं. एक अनुमान के मुताबिक राजस्थान में शादियों के इस सीजन में मई तक 2 हजार करोड़ और जयपुर में 700 करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा.

जयपुर न्यूज, जयपुर में कोरोना का असर, jaipur news, effect of corona in jaipur
लॉकडाउन-2 ने अप्रैल-मई की शादियों लगाया ग्रहण

By

Published : Apr 15, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 4:22 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ने की घोषणा की है. इसी के साथ मंगलवार को ही मीन मलमास का भी समापन हो गया. ऐसे में अब अप्रैल और मई में होने वाली शादियों पर भी लॉकडाउन-2 का ग्रहण लग गया है. जिसकी वजह से अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में प्रस्तावित 5 हजार से ज्यादा शादियां टल गई हैं.

लॉकडाउन-2 ने अप्रैल-मई की शादियों लगाया ग्रहण

दरअसल, अक्षयतृतीया का अप्रैल में 16, 17, 20, 26 और 27 को अबूझ सावा है. मई में 1 और 2 को जानकी नवमी और 4, 5 और 7 मई को पीपल पूर्णिमा का अबूझ सावा है. इसके अलावा 13, 14, 18, 19, 24 और 29 मई को मुहूर्त है. वहीं 1 से 10 जून तक शुक्र का तारा अस्त होने से शुभ कार्य वर्जित रहेंगे. ऐसे में 20 से ज्यादा मुहूर्त पर लॉकडाउन का ग्रहण लग जाएगा.

व्यपारियों को भी हो रहा है भारी नुकसान-

लॉकडाउन-2 की घोषणा के बाद अप्रैल-मई में प्रस्तावित शादियां भी आगे खिसका दी गई हैं. वहीं जून में होने वाली शादियों पर भी संशय के चलते शादी-विवाह सहित अन्य आयोजनों के व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार की चिंता सता रही है. एक अनुमान के मुताबिक राजस्थान में शादियों के इस सीजन में मई तक 2 हजार करोड़ और जयपुर में 700 करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा. साथ ही इस काम से जुड़े 10 लाख से अधिक लोगों का रोजगार भी खत्म हो गया है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details