जयपुर. राजधानी में उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से थर्ड एनुअल हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन एंड एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. दो दिन तक चलने वाले इस कॉन्क्लेव में शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार पर मंथन होगा.
थर्ड एनुअल हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन एंड एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन इस मौके पर देश की सर्वश्रेष्ठ 100 कंपनियों के एचआर हेड, देश-विदेश के डेलीगेट, एंबेसडर और यूनिवर्सिटी के कुलपति कॉलेजों के प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षाविद शिरकत कर रहे हैं. जिसमें उच्च और तकनीकी शिक्षा में नवाचार करने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2 दिन तक मंथन किया जाएगा.
पढ़ें- मेरी जिंदगी का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना हैः मुख्यमंत्री गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उच्च शिक्षा में सोच बदलनी होगी तभी देश आगे बढ़ सकता है. सरकार ने राजस्थान में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया है और आईआईटी, एनआईटी व तकनीकी यूनिवर्सिटी बनाने का काम किया. अब शिक्षा में तकनीकी को साथ लेकर रोजगार परक शिक्षा देने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिए युवा अपना टैलेंट दिखा रहे हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि 70 साल पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उच्च शिक्षा की ओर ध्यान दिया, जिसका आज परिणाम देखने को मिल रहा है. राजस्थान सरकार ने उच्च शिक्षा में कौशल विकास की ट्रेनिंग शुरू की. इस नवाचार को प्लेटफार्म देने के लिए कंपनी और एनजीओ भी आगे आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार के पहले बजट में 50 कॉलेज खोले जिनके विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेंगे.
पढ़ें- गहलोत 'राज' 1 साल : यूडीएच विभाग में नाम की उपलब्धियां, पेंडेंसी ज्यादा
कार्यक्रम में फिनलैंड, जांबिया, इक्वाडोर, अफगानिस्तान और गोबान के राजदूत भी पहुंचे हैं. वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कॉन्क्लेव में जो भी डिस्कशन होंगे, उसके बाद जो रिपोर्ट तैयार होगी उसे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को नए आयाम देने के लिए एलिमेंट किया जाएगा.