जयपुर.राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने नकबजनी और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वारदात करने और चोरी का माल खरीदने वाली गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया (5 thieves arrested in Jaipur) है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 दुपहिया वाहन, छत्र, सिंहासन समेत साढे़ 5 किलो चांदी बरामद की है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी समीर शेख, सलमान, अफजल, मोहम्मद सफी, आर नारायण को गिरफ्तार किया है.आरोपियों से पूछताछ में करीब डेढ़ दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले दुपहिया वाहन चोरी करते थे. फिर उस चोरी के वाहन से रेकी करके वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी एक चोरी किए गए वाहन से दो-तीन वारदात को अंजाम देते थे. फिर नई मोटरसाइकिल चोरी कर नई वारदात को अंजाम देते थे. पुरानी चोरी की गई मोटरसाइकिल को सुनसान जगह पर छुपा कर रखते थे. वाहन बदल-बदल कर वारदातों को अंजाम देते थे.
पढ़ें:Jaipur Police Action : 100 से अधिक लूट और चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, वारदात से पहले करते थे विधिवत पूजा अर्चना... 4 गिरफ्तार
आरोपी वारदात के दौरान किसी मकान में लोगों के जगने पर कमरे का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंदी लगा देते थे. चोरी के माल को आपस में बांट लेते थे. चोरी किए गए सामान को सुजानगढ़, चूरू, कोटा, जयपुर में जानकारों के माध्यम से बेच देते थे. गिरफ्तार आरोपियों में से समीर शेख गैंग का लीडर है. जिसके खिलाफ करीब 25 अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी पहले कई बार जेल जा चुका है.
पढ़ें:Jodhpur GRP Police Action : ट्रेन में महिलाओं को निशाना बनाकर जेवरात चुराने वाली गैंग का खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार
विद्याधर नगर थाना अधिकारी विरेंद्र कुरील के मुताबिक विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर और नकबजन गिरोह से जुड़े बदमाशों के साथ ही चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले ज्वैलरी कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह से पूछताछ के बाद चोरी के 9 दुपहिया वाहन, नकबजनी की वारदातों में चोरी किए चांदी के छत्र और सिंहासन सहित साढ़े 5 किलोग्राम चांदी बरामद की है. इस गिरोह से पूछताछ में करीब डेढ़ दर्जन वारदातों का खुलासा सामने आया है.
पढ़ें:कोटा: चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, ट्रैक्टर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी समीर शेख कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और फिर नई गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देने लगा. पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया इस गिरोह की ओर से चुराई गई ज्वैलरी चूरू निवासी ज्वैलरी कारोबारी आर नारायण सोनी सस्ते दामों में खरीद कर खुर्दबुर्द कर देता था. पुलिस से बचने के लिए ज्वैलर चोरी की ज्वैलरी को गिरवी रखी हुई ज्वैलरी बताता था.