जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस के शाहपुरा थाना इलाके में क्रूड ऑयल की पाइप लाइन से तेल चोरी करने की वारदात का पुलिस को पता चला है. चोरों ने सुरंग बनाकर तेल पाइपलाइन में हाई टेक्नोलॉजी वॉल लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पाइपलाइन में सेंध लगा क्रूड ऑयल की चोरी क्रूड ऑयल की पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी करने वाली गैंग ने बड़े ही शातिराना तरीके से NH8 हाईवे के नीचे से सुरंग बनाकर तेल पाइपलाइन में हाई टेक्नोलॉजी वॉल लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. क्रूड ऑयल की पाइप लाइन से सेंध कर ऑयल चुराने की सूचना मिलने पर इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें-MP-RAJASTHAN सीमा पर गश्त करने गए दो पुलिसकर्मियों का अपहरण कर बुरी तरह से पीटा...मरा समझकर छोड़ गए बदमाश
क्रूड ऑयल के जिस पाइप लाइन में सेंधमारी कर ऑयल चुराया जा रहा है, वह जयपुर से पानीपत जा रहे क्रूड ऑयल की पाइप लाइन है. हालांकि मौके पर ऑयल चुराने वाली गैंग के बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं.
पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. क्रूड ऑयल की पाइप लाइन से सेंधमारी कर एक वॉल लगाकर पाइपलाइन को पास ही एक टीन के बने हुए कमरे में ऑयल को अंडरग्राउंड टैंक में भरा जा रहा था. हालांकि पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही गैंग के सदस्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.