जयपुर.राजधानी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. जोबनेर थाना इलाके के आसलपुर में चोरों ने पोस्ट ऑफिस को निशाना बनाया है. चोरों ने बीती रात पोस्ट ऑफिस की खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 6000 रुपए की नगदी और एसबीआई की मशीन चोरी करके फरार हो (Theft case in Jaipur) गए. पोस्ट ऑफिस में अंधेरा होने के चलते चोरों ने पोस्ट ऑफिस में रखे कागजातों में आग लगा दी. गुरुवार सुबह चोरी की घटना का पता चला, तो पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
आसलपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर गोविंद सारस्वत के मुताबिक ग्राम पंचायत आसलपुर मुख्यालय के पास स्थित पोस्ट ऑफिस में बुधवार देर रात को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पोस्ट ऑफिस में रखे 6000 रुपए की नकदी और एसबीआई की मशीन चोरी कर ले गए. पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी गुरुवार सुबह पोस्ट ऑफिस पहुंचे, तो सामान बिखरा हुआ था और ऑफिस में रखे कागजात जले हुए थे.
पढ़ें:Jodhpur Theft Case: मालिक के सामने कार चुरा कर ले गया चोर