राजस्थान

rajasthan

हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जा रहा रणजी मुकाबला पहुंचा रोमांचक दौर में

By

Published : Jan 28, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर में खेले जा रहे रणजी मुकाबले में हैदराबाद और राजस्थान की टीम के बीच का मैच काफी रोमांचक हो गया है. ये मैच राजस्थान के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर राजस्थान यह मुकाबला हारती है या फिर ड्रॉ करवाती है तो खिताब की दावेदारी गवा सकती है.

Hyderabad, Rajasthan, रणजी मुकाबला
हैदराबाद और राजस्थान के बीच का मैच हुआ रोमांचक

जयपुर.हैदराबाद और राजस्थान के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला राजस्थान के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर राजस्थान यह मुकाबला हारती है या फिर ड्रॉ करवाती है तो खिताब की दावेदारी गवा सकती है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा यह रणजी मुकाबला अब रोमांचक दौर में पहुंच चुका है.

पहली पारी में जहां हैदराबाद 171 रन पर ऑल आउट हुई तो मंगलवार को राजस्थान की पूरी टीम 135 रन पर ढेर हो गई. ऐसे में पहली पारी के आधार पर हैदराबाद को बढ़त मिली. राजस्थान की ओर से कप्तान अशोक मेनारिया के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. कप्तान अशोक मेनारिया ने 42 रनों की पारी खेली तो वही हैदराबाद की ओर से गेंदबाज रवि किरण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके.

हैदराबाद और राजस्थान के बीच का मैच हुआ रोमांचक

वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में 101 रन बना लिए हैं लेकिन, उसके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी और तनवीर उल हक ने शानदार गेंदबाजी की. अनिकेत चौधरी ने 3 और तनवीर उल हक ने दो विकेट झटके हैं.

पढ़ें-राहुल की आक्रोश रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दियाः सतीश पूनिया

दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं और मैच में हैदराबाद में 137 रन की लीड भी हासिल कर ली है. राजस्थान अगर यह मुकाबला हारती है तो रणजी के इस खिताबी दौर से बाहर हो सकती है हालांकि अभी भी 2 दिन का खेल बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details